कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज अपने संदेश के माध्यम से प्रदेश के किसानों के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रारंभ की गई किसान हेल्पलाइन की घोषणा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों को व्यापारियों के हवाले कर दिया है उन्हें अपनी उपज की उचित कीमत नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है।
श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि किसानों का किसानों से एक-एक दाना खरीदने का झूठा वादा करने वाले शिवराज ने उन्हें उनकी उपज को व्यापारियों के हवाले करने पर मजबूर कर दिया है। साथ ही 10 लाख टन गेहूं भाजपा के नेताओं ने अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलीभगत करके अन्य राज्यों का पीडीएस का गेहूं खरीद कर उसे सड़ा दिया और अब इसे शराब माफियाओं को बेचेंगे। 10 लाख टन गेहूं किसी एक छोटे देश का साल भर का राशन होता है।
श्री वर्मा ने किसान हेल्पलाइन की घोषणा करते हुए हेल्पलाइन नंबर 0755 255 2967 उपलब्ध कराया है तथा किसानों से अपील की है कि वह इस नंबर पर अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराएं। यह हेल्पलाइन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक समस्याएँ दर्ज करेगी। कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट शिवराज सरकार पर उन समस्याओं के निराकरण हेतु दबाव बनाएगी तथा किसानों के हित के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि दो-तीन महीनों में 24 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं यह मौका है इस भ्रष्ट सरकार से बदला लेने का उन्होंने किसानों से अपील की कि वह कांग्रेस की मदद करें जिससे फिर से कांग्रेस के सरकार बनाई जाए तथा किसानों का बचा हुआ कर्ज माफ किया जा सके।
यदि यह हेल्पलाइन काम ना करे तो कृपया यहां संपर्क करें
Office of Sajjan Singh Verma
AICC Secretary & MLA Sonkachh, Dewas.
Ex. Cabinet Minister, Ex. MP Dewas Shajapur
+91 91114 97070