भोपाल। मध्य प्रदेश को एक और नयी पहचान मिलने वाली है। यहां देश की सबसे बड़ी मिर्च मंडी बनने जा रही है। खरगोन (khargone) ज़िले को इसके लिए चुना गया है। बलवाड़ी में कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसका लोकार्पण किया। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा।
देश की पहली और सबसे बड़ी मिर्च मंडी आंध्रप्रदेश के गुंटूर में है। यहां सबसे ज्यादा मिर्च की खरीद-बिक्री होती है। लेकिन अब गुंटूर को पीछे छोड़ते हुए एमपी में देश की सबसे बड़ी मिर्च मंडी बन रही है। यहां की मिर्च देश में नहीं विदेश में भी फेमस है। एमपी में खरगोन जिले की बलवाड़ी में देश की पहली सबसे बड़ी मिर्च मंडी बन रही है। इस मंडी का पहले चरण का काम पूरा हो गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने 8 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से पहले चरण में पूरे हुए कार्यों का लोकार्पण कर दिया है. उन्होंने कहा अब 13 करोड़ की लागत से दूसरे चरण के काम भी जल्द शुरू होंगे।
खरगोन जिला मुख्यालय से सटे ग्राम बलवाड़ी में 8 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनी मिर्च और फल सब्जी मंडी का मंत्री कमल पटेल ने ई लोकार्पण किया। लोकार्पण के साथ ही मंडी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा की। इस मंडी के निर्माण के लिए 21 मार्च 2018 में पूर्व कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने भूमिपूजन किया था। मंडी के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित पूर्व कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा जिले में फल, सब्जी मंडी की आवश्यकता थी। बलवाड़ी में 35 एकड़ जमीन पर ये मंडी बनायी जा रही है। मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा किसानों की उपज को गांव से मंडी तक पहुंचाने का मार्ग पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से आसान किया था। इसलिए इस मंडी का नाम उन्ही के नाम पर रखा जाता है।
जानकारी के अनुसार भारत मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। यहां पूरी दुनिया की 30 फीसदी मिर्च पैदा होती है। इसके बाद चीन,थाईलैंड, इथियोपिया और इंडोनेशिया जैसे देशों का नंबर आता है। बड़े उत्पादक होने के साथ ही भारत बड़ा उपभोक्ता और निर्यातक देश भी है. आंकड़ों के अनुसार विश्व में 1.5 मिलियन हेक्टेयर रकबे पर मिर्च की खेती की जाती है, इसमें से अकेले भारत में 0.752 मिलियन हेक्टेयर खेती होती है। मध्यप्रदेश का खरगोन जिला उत्पादन में सबसे ऊपर है। विश्व में हर साल लगभग 7 मिलियन टन मिर्च की पैदावार होती है इसमें से अकेले भारत में 2.14 मिलियन टन मिर्च का उत्पादन होता है। खरगोन की मिर्ची देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है। यही कारण है कि यहां के मिर्ची की सप्लाई विदेशों में भी की जाती है।
30 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिलाक्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
इंदौर के बड़े व्यापारी और स्कूल के संचालक ने सुसाइड किया
मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार की पत्नी का बलात्कार
MPPEB: तीन परीक्षाओं में आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई
फल और सब्जी में क्या अंतर है, जबकि दोनों की प्रक्रिया एक जैसी है
भिंड से अधिकारियों का आना-जाना बंद, व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन बतानी होगी: कलेक्टर
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले यह अकाल पीड़ित क्षेत्र था
MPPSC 2019 SCORECARD यहां देखें, OMR SHEET भी डाउनलोड कर सकते हैं
फर्जी सर्टिफिकेट बनाने व हस्ताक्षर करने वाले को कितनी सजा होती है, पढ़िए
OMG! मात्र ₹70000 की स्कूटी के लिए 18 लाख का VIP नंबर
मध्यप्रदेश में कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा, पढ़िए कहां उलझ गया
इंदौर के 1 दर्जन CBSE स्कूलों की मान्यता निरस्त
कोर्ट में कपटपूर्ण याचिका दाखिल करने वाला वापस घर जाता है या जेल, यहां पढ़िए