सात फेरे के बाद विदा होकर ससुराल जा रही दुल्हन चंबल नदी में कूदी / MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। विवाह समारोह के बाद अपने मायके से विदा होकर ससुराल जा रही है दुल्हन रास्ते में चंबल नदी में कूद गई। उसने बड़ी ही चतुराई के साथ अपने पति और ससुराल के लोगों को चकमा दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था परंतु अनुभवी गोताखोरों का इंतजार किया जा रहा था। 

राजस्थान की लड़की मध्यप्रदेश में विवाह हुआ था

बताया गया है कि लड़की राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के ग्राम अल्लापुर (बहरावण्डा) की रहने वाली है। मध्य प्रदेश के जिला श्योपुर के साडा का पाड़ा गांव निवासी एक युवक (माली समाज) से उसका विवाह हुआ था। समारोह धूमधाम से हुआ और किसी भी प्रकार की तनाव की कोई स्थिति नहीं थी। परंतु शायद लड़की ने सब कुछ पहले से ही प्लान कर रखा था।

पाली पुल पर जीप रुकवाकर चम्बल नदी में छलांग लगा दी 


बारातियों द्वारा आनंद प्रदर्शन, आशीर्वाद समारोह और विवाह संस्कार (सात फेरे) के बाद लड़की मायके से विदा हुई। मध्य प्रदेश के जिला श्योपुर में चंबल नदी पर स्थित पाली पुल पर सुबह करीब 8 बजे लड़की ने तबीयत खराब होने की बात की और उल्टी करने के लिए जीप को रुकवाया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते हैं, दुल्हन ने पुल से नदी में छलांग लगा दी।

14 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

थ्री पिन प्लग का पहला पिन शेष दोनों पिन से बड़ा क्यों होता है
गंगाजल कितने समय बाद एक्सपायर हो जाता है
MADHYA PRADESH में SCHOOL जुलाई के महीने में भी बंद रहेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
MP NEWS: महिला अधिकारी ने दलित कर्मचारी से जूते सैनिटाइज करवाए
INDORE में कांग्रेस विधायकों के सामने घुटने पर बैठे SDM
स्वस्थ इंसान का हृदय 1 मिनट में कितना खून पंप करता है
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
पुलिस ने पिता को बेइज्जत किया था, गुस्से में बेटा IPS बन गया
घर के निर्माण में नदी की रेत क्यों यूज़ करते हैं, समुद्र या रेगिस्तान की क्यों नहीं
BHOPAL में नीम की पत्तों से कोरोना संक्रमण, सरकारी नल से पूरे मोहल्ले में महामारी
MADHYA PRADESH कोरोना: INDORE 4000 के पार, BHOPAL की थम नहीं रही रफ्तार
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
KAMAL NATH के सबसे नजदीकी विधायक कोरोना पॉजिटिव

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!