छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हर्रई में हाल ही में एक साथ दस युवक कोरोना पॉजिटिव आए है। इनमें से एक युवक केरल से अपनी बहन की शादी में शामिल होने आया था। लेकिन हर्रई आने के बाद उसे क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के तीन दिन पूर्व 19 जून को युवक की बहन की शादी थी। जिसमें शरीक होने युवक शेल्टर होम की छत फांदकर गया था।
22 जून को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही थी तब खुलासा हुआ कि युवक शादी समारोह में शामिल होने आया था। अब संक्रमित के संपर्क में आने वाली उसकी बहन और बहनोई के साथ घराती-बराती को क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है। हर्रई तहसीलदार शंकर मरावी ने बताया कि संक्रमित के संपर्क में आने वाली उसकी छोटी बहन, मां-पिता और दूल्हे के साथ उसके परिवार के सदस्यों समेत 37 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा शादी मेें शामिल लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। संक्रमित के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की जांच कराई जाएगी।
तहसीलदार शंकर मरावी ने बताया कि संक्रमित से पूछताछ में सामने आया है कि वह छोटी बहन की शादी में शामिल होने ही हर्रई आया था। शादी वाली रात युवक ने अपने एक साथी को फोन कर शेल्टर होम के बाहर बुलाया था। रात में सभी के सोने के बाद वह शेल्टर होम की छत से होकर बाहर निकला था। साथी के साथ बाइक से वह शादी समारोह स्थल पहुंचा और सुबह लगभग चार बजे वापस शेल्टर आ गया था। इस बीच शेल्टर होम के किसी कर्मचारी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।
25 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता हैइस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है
कार की विंडशील्ड तिरछी क्यों होती है, जबकि बस में सीधी होती है
यदि इंटरनेट बैंकिंग के बाद लॉगआउट करना भूल जाएं तो क्या होगा, ध्यान से पढ़िए
ग्वालियर में बैरल में फंसी गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट को चीरते हुए पड़ोसी की दीवार में धंसी, मौत
JABALPUR इंजीनियर के यहां सोने की सिल्लियां मिलीं थीं, अब इलाहाबाद में लॉकर और नागपुर में प्रॉपर्टी की सूचना
जीभ पर कड़वा स्वाद थोड़ी देर से क्यों आता है जबकि मीठा पहले
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह का बयान
NRI लड़की को FB पर लाइक करते ही बैंक खाता खाली
मध्य प्रदेश कोरोना: चंबल में ब्लास्ट, ग्वालियर भी लाल, भोपाल बेहाल
MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार
मध्यप्रदेश में क्या 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
जीतू पटवारी के बयान पर बवाल, CM शिवराज सिंह ने मोर्चा खोला, माफी मांगनी पड़ी
SIHORA: खुले में शौच को गई महिला की हत्या