इंदौर। MPPSC - madhya Pradesh Public Service Commission (हिंदी में: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2020 को आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा के स्कोर कार्ड कर दिए हैं। एमपीपीएससी 2019 का स्कोर कार्ड देखने के लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में सबसे नीचे उपलब्ध कराई गई है।
ऑफिशल नोटिफिकेशन में क्या लिखा है
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 सम्मिलित रूप से दिनांक 12 जनवरी 2020 को प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे स्वयं के प्राप्तांक का स्कोर कार्ड आयोग की वेबसाइट पर दी गई लिंक से दिनांक 29 जून 2020 से दिनांक 29 सितंबर 2020 तक निशुल्क एवं ओएमआर शीट विज्ञापन अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान कर डाउनलोड कर सकते हैं।
[mppsc result 2020, mppsc result, mppsc रिजल्ट 2020, mppsc result 2020 pre, mppsc result 2019 prelims, mppsc result news, mppsc results 2020, mppsc result 2020 in hindi, ]
MPPSC State Service & State Forest Service Preliminary Examination 2019 - Download Score Card & OMR Sheet CLICK HERE