OMG! मात्र ₹70000 की स्कूटी के लिए 18 लाख का VIP नंबर

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। दुनिया में कुछ लोग होते हैं लेकिन कभी-कभी मिलते हैं। हिमाचल प्रदेश में राहुल परम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर इसी तरह के लोगों में शामिल हैं। उन्होंने ₹70000 की फुली लोडेड स्कूटी के लिए 18.20 लाख रुपए का VVIP नंबर खरीदा है। यह नंबर है HP 90-0009

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक निजी कंपनी राहुल पैम प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी के नाम पर एक स्कूटी रजिस्टर्ड करवाई। यह कंपनी परिवहन विभाग से इस स्कूटी के लिए वीआईपी नंबर HP 90-0009 लेना चाह रही थी। 

कंपनी ने इसके लिए वीआईपी नंबरों के लिए होने वाली ऑनलाइन बोली में हिस्सा लिया और सबसे ऊंची बोली लगाकर नंबर को अपने नाम करा लिया। बोली की शुरुआत पिछले शनिवार को हुई थी और बीते शुक्रवार को यह अवधि समाप्त हुई।

एक हफ्ते तक ऑनलाइन चली बोली में स्कूटी के वीआईपी नंबर के लिए इस कंपनी की तरफ से 18 लाख 22 हजार 500 रुपये की बोली लगाई गई। अब कंपनी को तीन दिनों के भीतर एसडीएम दफ्तर में यह राशि जमा करवानी होगी जिसके बाद उन्हें यह वीआईपी नंबर स्कूटी पर लगाने के लिए मिल जाएगा।

बता दें कि इस वीआईपी नंबर के लिए कुछ लोगों ने 10 से 15 लाख रुपये तक बोली लगाई थी। राज्य सरकार की तरफ से वीआईपी नंबर के लिए पिछले हफ्ते ही खुली बोली लगाने की अधिसूचना जारी की गई थी।

कुछ लोकप्रिय समाचार जो आपको भी पसंद आएंगे

आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर ही क्यों गिरती है
ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
गर्भाधान संस्कार क्या होता है, क्या सचमुच गुणवान संतान की प्राप्ति होती है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी, पढ़िए
भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले यह अकाल पीड़ित क्षेत्र था
क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
झूठा आरोप लगाकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!