भोपाल। मध्य प्रदेश शहर में SBI के हेड ऑफिस को खाली करवा लिया गया। बताया जा रहा है कि दफ्तर में एक कोरोना संदिग्ध महिला पहुंची थी। कोरोना पॉजिटिव मिलने से राजभवन में हड़कंप मच गया है, कल ही राजभवन को कंटेन्टमेन्ट मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया था। अब तक यहां से 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। शहर में आज फिर 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
भोपाल में मंगलवार सुबह आनन-फानन में एसबीआई का हेड ऑफिस खाली करवाया गया और पूरे स्टॉफ को छुट्टी दे दी गई। ऑफिस में संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव महिला के पहुंचने की सूचना मिली थी। महिला तीसरी मंजिल पर मौजूद थी। उधर इस मामले में एसीबीआई के स्टाफ का कहना है कि ऑफिस को सैनिटाइज करवाया जा करा है।
इसके पहले भोपाल में सोमवार को पहली बार एक ही दिन में 110 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौटे थे। इसमें से 108 चिरायु मेडिकल कॉलेज से और दो स्टाफ नर्स हमीदिया से डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वस्थ हुए लोगों में पांच दिन के बच्चे से लेकर 75 वर्षीय बुजुर्ग तक शामिल हैं। जिसके बाद भोपाल में कोरोना को हराकर घर लौटने वालों की संख्या 1140 हो गई है।
सोमवार को भी 53 नए पॉजिटिव भी पाए गए हैं। इसमें से 30 पुराने भोपाल के रहवासी हैं। पुराने भोपाल में संक्रमण अब तेजी से तंग गलियों में फैलने लगा है। इसमें डीआईजी बंगला के पास स्थित ग्रीन सिटी अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें ग्रीन सिटी अस्पताल के एडमिन स्टाफ में एक, दो नर्सिंग स्टाफ, एक एक्सरे टेक्नीशियन और एक वार्ड ब्वॉय शामिल है।
इन मरीजों को निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से मरीज मिलने के बाद अब अस्पताल के स्टाफ और अन्य मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि कोरोना का संक्रमण मंगलवारा होते हुए अब ईदगाह हिल्स की तरफ बढ़ रहा है।
इधर, महावीर मेडिकल कॉलेज में तीन लोग संक्रमित पाए गए। जानकारी के मुताबिक कॉलेज के डायरेक्टर की तबीयत खराब होने पर यह लोग उज्जौन से उनसे मिलने आए थे। यहां सैंपल दिया तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन की टीम अब कॉलेज के अन्य कर्मचारियों का सैंपल ले रही है।
02 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
जब खून लाल है तो नसों का रंग नीला क्यों होता हैइंदौर में व्यापारी के गोदाम से नोटों से भरे बोरे,1 ट्रक 4 गाड़ियां भरकर गुटखा बरामद
MP BOARD 10th-12th EXAM RESULT कब आएगा, यहां पढ़िए
पालतू कुत्तों की पूंछ क्यों काट दी जाती है, क्या कोई साइंस है या बस देखा-देखी
1 जून से 12 ट्रेनें ग्वालियर में रुकेंगी, टाइम वही लेकिन नंबर बदल गया है
हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए गाइडलाइन
शिवराज सिंह की संभावित कैबिनेट में कितने कांटे, आइए गिनते हैं
जबलपुर में DTH की छतरी ने ली महिला की जान
बर्फ ठंडी होती है, फिर उसमें से भाप क्यों निकलती है
ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ जबलपुर की मेडिकल स्टोर्स बंद, सस्पेंड करने के बाद भी नहीं खुली
कोरोना तक प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे, मिडिल-HSS स्कूल सितंबर से: बाल आयोग
बिजली बिलों के संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं
किस प्रकार के लॉटरी या चिटफंड अपराध की श्रेणी में आते हैं, यहां पढ़िए
मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा: राज्यसभा की 3 सीटों के लिए
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
ग्वालियर में एकता और बॉबी की प्रताड़ना से त्रस्त 12वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया
मध्य प्रदेश के 41 जिलों में 10 से ज्यादा पॉजिटिव, टोटल 8283
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है