स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर अफसरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसबीआई ने इस जॉब नोटिफिकेशन के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रोसेस भी शुरू कर दी है। बैंक में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ यह है कि एसबीआई ने कुल 444 पदों के लिए वैकेंसी ओपन की है।
स्टेट बैंक ऑफ में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करियर्स के लिंक पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट के लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शसन में भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक और अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन दिया होगा जिसमें क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों का विवरण-
रिलेशनशिप मैनेजर - 48
प्रमुख (उत्पाद, निवेश और अनुसंधान) - 01
केंद्रीय अनुसंधान दल (पोर्टफोलियो विश्लेषण और डेटा विश्लेषिकी - 01
केंद्रीय अनुसंधान दल (सहायता) - 01 रिक्ति निवेश अधिकारी - 09
परियोजना विकास प्रबंधक (प्रौद्योगिकी) - 01
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) - 03
उपाध्यक्ष (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग) - 01
मुख्य प्रबंधक (विशेष स्थिति टीम) - 03
उप प्रबंधक (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग) - 03
उत्पाद प्रबंधक - 06
प्रबंधक (डेटा विश्लेषक) - 02
प्रबंधक (डिजिटल मार्केटिंग) - 01
संकाय - 03
एसएमई क्रेडिट विश्लेषक - 20
उप प्रबंधक (आईएस ऑडिट) - 08
बैंकिंग सुपरवाइजरी विशेषज्ञ - 01
मैनेजर - एनीटाइम चैनल - 01
कार्यकारी (एफआई और एमएम) - 241
सीनियर एक्जीक्यूटिव (सामाजिक बैंकिंग और सीएसआर) - 85
सीनियर एग्जीक्यूटिव - 06
वेबसाइट- www.sbi.co.in