---------

भोपाल में कोरोना विस्फोट: 1 दिन में 106 कोरोना पॉजिटिव मिले / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 106 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मुरैना में भी 101 और इंदौर में 89 नए मामले सामने आए। प्रदेश में एक दिन में कुल 544 नए संक्रमित मिले। अब तक कोरोना से कुल 644 लोग जान गंवा चुके हैं।

शनिवार को 6 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ मध्यप्रदेश में रविवार को टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। जरूरत की चीजों को छोड़कर सबकुछ बंद कर दिया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17,201 हो गई है। 

प्रदेश में कोरोना की बढ़ती संख्या के कारण अब कंटेनमेंट इलाकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को 1313 से बढ़कर 1350 हुए थे, जो शुक्रवार को 1462 हो गए। शुक्रवार को एक दिन में प्रदेश में 112 कंटेनमेंट इलाके बढ़ गए थे। शनिवार को यह बढ़कर 1518 तक पहुंच गए हैं। शनिवार को कुल 193 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए।

प्रदेश में सैंपल लिए जाने की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को कुल 13 हजार 520 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इनमें से 12 हजार 976 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 382 की रिपोर्ट रिजेक्ट हो गई। कुल 544 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक 4 लाख 74 हजार 461 लोगों की जांच की जा चुकी है।


12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला
RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम
मंत्री एदल सिंह, सिंधिया की तरह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से डायरेक्ट कनेक्ट होना चाहते हैं!
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });