ग्वालियर अंचल में कोरोना ब्लास्ट 1 दिन में 130 पॉजिटिव मिले, 73 सिर्फ मुरैना में / MP NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में कोरोना को लेकर मुरैना की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। मंगलवार रात को जिले में फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ। पहली बार एक साथ यहां 73 पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि  एक की मौत हो गई। अब तक छह दिन में यहां चार की मौत हो चुकी है। जिले में कुल पांच मौतें हुई हैं। 

इससे पहले सोमवार को 57 केस सामने आए थे। दस दिन के अंदर 317 मरीज मिल चुके हैं। मुरैना में ग्वालियर-चंबल अंचल में 130 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें ग्वालियर और भिंड के 25-25, दतिया चार, श्योपुर के तीन संक्रमित शामिल हैं। आइसीएमआर की गाइड लाइन के मुताबिक हर पॉजिटिव को 10 दिन तक आइसोलेशन में रखना है। 

अब जब मरीज बढ़े और जगह नहीं है, इसलिए प्रशासन के अफसरों के मौखिक निर्देश पर 3 से लेकर 5 दिन के बाद ही मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। सोमवार व मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 60 से अधिक मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि दस्तावेजों में उन्हें डिस्चार्ज न होना बताकर होम आइसोलेट बताया जा रहा है। वहीं प्रशासन क्वारंटाइन वार्ड के लिए नए भवन की तलाश में जुटा है।

ग्वालियर-चंबल संभाग की सूची 

  1. ग्वालियर -25 
  2. मुरैना     -73 
  3. भिंड-25  
  4. दतिया -4  
  5. श्योपुर-3 


01 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के बड़े व्यापारी और स्कूल के संचालक ने सुसाइड किया
MPPEB: तीन परीक्षाओं में आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
फर्जी सर्टिफिकेट बनाने व हस्ताक्षर करने वाले को कितनी सजा होती है, पढ़िए
भिंड से अधिकारियों का आना-जाना बंद, व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन बतानी होगी: कलेक्टर
फल और सब्जी में क्या अंतर है, जबकि दोनों की प्रक्रिया एक जैसी है
MPPSC 2019 SCORECARD यहां देखें, OMR SHEET भी डाउनलोड कर सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में क्या कहा, पढ़िए या वीडियो देखिए
इंदौर में दुकानों का किराया माफ, लॉकडाउन के कारण लिया फैसला
MP IPS TRANSFER / मध्य प्रदेश आईएएस अफसरों के तबादले, सिंघल राज्य भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष
पुंसवन संस्कार क्या है, क्या इससे गर्भ में शिशु के लिंग का निर्धारण होता है
फर्जी सर्टिफिकेट लगाने वाला कितने साल के लिए जेल जाएगा, ध्यान से पढ़िए
मध्य प्रदेश कोरोना: भोपाल से गुड न्यूज़, मुरैना में त्राहिमाम, सागर बेलगाम

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });