भोपाल में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना, 1 दिन में 155 पॉजिटिव / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। रविवार की रिपोर्ट में 155 नागरिक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। राजधानी में महामारी क्राफ्ट में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सबसे चिंता वाली बात यह है कि भोपाल का पॉजिटिविटी रेट 10% के आसपास है। यानी कलेक्ट किए गए सैंपल में से हर दसवां पॉजिटिव निकल रहा है।

भोपाल में सबसे ज्यादा 155 कोरोना पॉजिटिव मिले

भोपाल में शनिवार को 140 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि रविवार सुबह 155 की रिपोर्ट पॉजिटव आई। यह एक दिन में मिले संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते 9 दिन में 998 संक्रमित मिले हैं। अनलॉक-2 के 1 से 10 जुलाई के बीच यह 4.35% थी, जो अब 10% तक पहुंच गई है। 

भोपाल में सोमवार से नए प्रतिबंध, बिना हेलमेट चलेगा लेकिन बिना मास्क नहीं चलेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगभग 10 प्रतिशत आई है, अत: यहां विशेष सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि भोपाल में सोमवार से निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता से संचालित हों तथा दुकानों के बंद होने का समय रात्रि 10 बजे के स्थान पर 8 बजे किया जाए।

19 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });