मध्य प्रदेश कोरोना: 10 जिले बेहद गंभीर, 47 जिलों में महामारी / MP CORONA UPDATE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के 'किल कोरोना अभियान' शिवराज की सेना कहां क्या कर रही है पता नहीं परंतु कोरोनावायरस मध्य प्रदेश के 47 जिलों (10 से ज्यादा एक्टिव केस) को अपनी जकड़ में ले लिया है। 10 जिले बेहद गंभीर (100 से ज्यादा एक्टिव केस) स्थिति में आ गए हैं। तेजी से संक्रमित होता भोपाल शहर आंकड़ों की रेस में इंदौर के साथ नजर आने लगा है। (इंदौर 1338, भोपाल 1009 एक्टिव केस) आबादी के हिसाब से ग्वालियर (782 एक्टिव केस) भोपाल और इंदौर से ज्यादा गंभीर सिचुएशन में नजर आ रहा है। इनके अलावा मुरैना, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, शिवपुरी और टीकमगढ़ (100 से ज्यादा एक्टिव केस) महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 17 JULY 2020 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 17 जुलाई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14282 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 245 रिजेक्ट हो गए। 13578 नेगेटिव लेकिन 704 पॉजिटिव निकले। इसी के साथ मध्यप्रदेश में महामारी से पीड़ित नागरिकों की कुल संख्या 21082 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 9 नागरिकों की मृत्यु कोरोनावायरस के संक्रमण से हो गई। कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 698 हो गई है। 387 नागरिक डिस्चार्ज किए गए। कोरोनावायरस से जंग जीतने वालों की कुल संख्या 14514 हो गई है। आज की तारीख में मध्यप्रदेश में 5870 नागरिक covid-19 से पीड़ित हैं। 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

आज भी जांच किए गए कुल सैंपल से मिले पॉजिटिव की संख्या का औसत 4.9%, मध्य प्रदेश के सामान्य औसत 2.5% से लगभग 2 गुना है। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 2142 हो गई है। 
ग्वालियर में रिकॉर्ड तोड़ 162 पॉजिटिव मामले मिले। लिखना जरूरी हो गया है कि ग्वालियर कलेक्टर एवं एसपी आम नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं फीस माफ के लिए पाबंद करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो गए हैं। 
मुरैना में आज एक भी संक्रमित नागरिक नहीं मिला। अच्छी बात है। 
मध्य प्रदेश के 14 जिलों में आज 10 से ज्यादा नागरिक संक्रमित पाए गए। जबकि 3 जिलों में 100 से ज्यादा नागरिक पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। कुल मिलाकर 17 जिले आज संकेत दे रहे हैं कि यदि कोरोनावायरस से लड़ने का तरीका नहीं सीखा तो हालात और गंभीर हो जाएंगे।



17 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मांसाहारी जानवर हमेशा शाकाहारी जानवरों का शिकार क्यों करते हैं 
SBI खाताधारक सावधान! फर्जी वेबसाइट पर गई है, खातों से पैसे गायब हो रहे हैं 
ग्वालियर किले से महिमा कूदी नहीं थी, बॉयफ्रेंड ने धक्का दिया था 
इंदौर में 10 नए इलाकों में कोरोनावायरस का संक्रमण मिला 
खबर का असर: PHE भिंड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड 
MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा
DAVV INDORE: 90 कोर्स में एडमिशन शुरू, कोर्स की लिस्ट यहां देखें
MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!