ग्वालियर के 419 क्षेत्रों में कोरोनावायरस का संक्रमण, 1049 में से 43 पॉजिटिव / GWALIOR NEWS

Bhopal Samachar
अनिल दुबे/ग्वालियर। दिनांक 21 जुलाई 2020 का संशोधित हेल्थ बुलेटिन जो रात 8:00 बजे जारी किया गया, पिछले सप्ताह की तुलना में संतोषजनक है परंतु कोरोनावायरस की रफ्तार अभी भी ग्वालियर के सामान्य से करीब 2 गुना है। 1049 में से 43 नागरिक पॉजिटिव पाए गए हैं। आज की तारीख में ग्वालियर जिले के 419 क्षेत्रों में कोरोनावायरस का संक्रमण मौजूद है। 

ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज दिनांक तक कुल 50187 लोगों की जांच की गई जिसमें से 1798 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। यह औसत 3.58% हो गया है जबकि इसे 2% से अधिक नहीं होना चाहिए था। यदि आज की रिपोर्ट की बात करें तो 1049 में से 43 पॉजिटिव 4.1% है, और यह चिंता की बात है। 

ग्वालियर में सक्रिय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक 65393 लोगों में कोरोनावायरस के लक्ष्ण पाए हैं। इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। आज की तारीख में 714 लोग संदिग्ध है। 21 जुलाई को कोविड-19 महामारी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्वालियर में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 9 हो गई है।

22 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जब मोबाइल 100% चार्ज हो जाता है तो चार्जर ऑटोमेटिक ऑफ क्यों नहीं होता
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
मध्यप्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में लागू आरक्षण अधिनियम निष्प्रभावी है
UGC COLLEGE EXAM: भारत की 560 यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम बनाया
क्या कर्मचारी के वेतनमान/पे स्केल में किसी भी प्रकार की घटोत्री की जा सकती है
कोरोना पॉजिटिव को काटकर उड़ा मच्छर यदि आम इंसान को काट ले तो क्या वह भी पॉजिटिव हो जाएगा, पढ़िए
मध्य प्रदेश के सरकारी ऑफिसों में 33-50% का फार्मूला, प्राइवेट ऑफिस 7 दिन बंद होंगे
मध्यप्रदेश में रात 8:00 बजे से कर्फ्यू, कोरोना कंट्रोल के लिए सख्त कदम शुरू
राखी में रेशम के धागों की मान्यता क्यों है क्या कोई लॉजिक है या बस पंडित जी ने कह दिया इसलिए!
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!