इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार पांच दिन से कोरोना संक्रमितों के सौ के पार हो रहे आंकड़े पर छठे दिन ब्रेक लगा। सोमवार को 1606 सैंपलों की जांच में 70 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इसी के साथ संक्रमण दर भी घटकर 4.1 फीसद पर आ गई।
इंदौर में 70 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
इंदौर में सोमवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर में आज 70 नए पॉजिटिव मिले हैं। आज दो लोगों की इस महामारी से मौत हो गई जबकि अप्रैल की दो और मौतों को मिलाकर मरने वालों का कुल आंकड़ा अब 299 हो गया है। इससे पहले पांच दिन तक संक्रमण दर छह फीसद थी।
शहर में कुल 6225 संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 1560 सक्रिय मरीज हैं। उधर, कोरोना से मौत भी जारी है। देर रात जारी बुलेटिन में बताया गया कि सोमवार को दो मौतें हुई हैं, जबकि दो मौतें अप्रैल की हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 299 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को जांचने के लिए 1303 सैंपल लिए गए। अब तक 4366 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
21 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
मध्यप्रदेश में कोरोना बढ़े या घटे, उपचुनाव सितंबर लास्ट तक हो जाएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले
पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण के लिए हाईकोर्ट में कांग्रेस अपने वकील भेजेगी
संपत्ति अधिग्रहण का शारीरिक विरोध आईपीसी में अपराध माना गया है
कर्मचारियों को OPS- पुरानी पेंशन के लिए भारत सरकार के नियम
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले
पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण के लिए हाईकोर्ट में कांग्रेस अपने वकील भेजेगी
संपत्ति अधिग्रहण का शारीरिक विरोध आईपीसी में अपराध माना गया है
कर्मचारियों को OPS- पुरानी पेंशन के लिए भारत सरकार के नियम