जबलपुर। मास्क न पहनने, मास्क सही ढ़ंग से न पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत अभी तक 57 हजार 920 व्यक्तियों को जुर्माना से दंडित किया गया।
रविवाद को 216 लोगों पर मास्क जुर्माना लगाया
कलेक्टर भरत यादव की पहल पर जिले में शुरू किये गये इस अभियान के तहत आज रविवार को 216 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 37 हजार 350 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। एसडीएम जबलपुर द्वारा 19 व्यक्तियों से 2050 रुपए, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 65 व्यक्तियों से 6 हजार 500 रुपए,
एसडीएम अधारताल द्वारा 115 व्यक्तियों से 11 हजार 500 रुपए, एसडीएम रांझी द्वारा चार व्यक्तियों से 16 हजार रुपए, एसडीएम पाटन द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपए, एसडीएम शहपुरा द्वारा एक व्यक्ति से 100 रुपए तथा नगर पालिका परिषद पनागर में 6 व्यक्तियों से 600 रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।