इंदौर में कोरोना ने फिर मचाया हड़कंप, 78 नए पॉजिटिव मिले, 3 मौतें / INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जैसे-तैसे कोरोना वायरस संक्रमण से हालत संभलते नजर आ रहे थे  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि लेकिन लंबे समय बाद एक साथ 78 मरीज मिलने से इंदौर में फिर हड़कंप मच गया। इंदौर में कोरोना से 3 मौतें भी हुईं।   

कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 239 हो गया। देर रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4954 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि सोमवार को टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 1682 रही, जिसमें से 78 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1588 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए।

इंदौर में रविवार को 1404 सैंपलों की जांच हुई। इनमें से 43 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि शनिवार को मरीजों की संख्या 23 थी। संक्रमण दर एक बार फिर तीन फीसद तक पहुंच गई है, जबकि जुलाई माह में अभी तक संक्रमण दर एक से दो फीसद के बीच बनी हुई थी। रविवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4876 तक पहुंच गई थी। दो मरीजों की मौत की पुष्टि के साथ आंकड़ा 246 तक पहुंच गया था।


07 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जनता बताइए, मेरी और शिवराज की जोड़ी चाहिए या दिग्विजय और कमलनाथ की: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा
ग्वालियर में 'महाराज' के महल के सामने कमलनाथ कैंप लगाएंगे, उपचुनाव तक वहीं रहेंगे 
रीवा को मंत्री पद नहीं मिला तो क्या एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई 
एसिड अटैक की कोशिश भी गंभीर अपराध है, पढ़िए और सबको बताइए 
सावन के महीने में 300 साल बाद चमत्कारी दुर्लभ संयोग 
मुख्यमंत्री की कुर्सी में एक पाया थोड़ा बड़ा लगा दिया है 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!