अनिल दुबे/ग्वालियर। ग्वालियर के हालात गंभीर होते जा रहे हैं। दिनांक 17 जुलाई 2020 को जारी हेल्थ बुलेटिन में पॉजिटिव नागरिकों की संख्या भले ही 51 हो परंतु यह कुल जांच किए गए सैंपल 613 की तुलना में 8.31% है, और यह काफी गंभीर स्थिति है। क्योंकि मध्य प्रदेश का औसत 2.5% है। ग्वालियर शहर के 389 इलाकों में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है।
रात 9:00 बजे जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिनांक 17 जुलाई को 613 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 51 पॉजिटिव निकले। इसी के साथ ग्वालियर महामारी से पीड़ित नागरिकों की संख्या 1578 हो गई है। इससे ज्यादा चिंता की बात यह है कि आज की तारीख में महामारी से पीड़ित नागरिकों की संख्या 744 है और आबादी के अनुसार यह संख्या इंदौर से भी ज्यादा गंभीर स्थिति बनाती है।
गुड न्यूज़ यह है कि आज इतना उनको 89 लोगों के डिस्चार्ज किया गया है इसी के साथ कोरोनावायरस से जंग जीतने वाले नागरिकों की कुल संख्या 827 हो गई है परंतु दुखद समाचार यह है कि आज एक व्यक्ति की COVID-19 के संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। ग्वालियर में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 8 हो गई है।