इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार को मिले 84 पॉजिटिव मरीजों की संख्या से इस बात को बल मिल रहा है कि शहर में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। 24 घंटे में संक्रमण दर बढ़कर 6 फीसद के करीब पहुंच गई है जबकि शुक्रवार को ही यह आंकड़ा 5 फीसद के आसपास था।
शनिवार को जांचे गए 1463 सैंपल में से 84 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। 1 दिन पहले शुक्रवार को 89 मरीज पॉजिटिव आए थे। शनिवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, अप्रैल के 4 मौतों की पुष्टि जरूर हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 265 तक पहुंच गई है।
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि शनिवार को 25 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इन्हें मिलाकर 3981 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। पिछले दो दिनों में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 800 के लगभग पहुंच चुकी थी, जो अब बढ़कर 1014 हो चुकी है।