भोपाल की अंजना ने जिंदा पति को तीन बार मुर्दा बताकर लोन माफ करवाए / BHOPAL NEWS

भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर पुलिस थाने में जालसाजी का एक ऐसा मुकदमा सामने आया है जिसे सुनकर किसी के भी कान खड़े हो जाए। अंजना सिंह नाम की एक महिला ने अपने जिंदा पति को तीन बार मुर्दा बताकर, तीनों बार लोन माफ करवा लिए। इसके बाद अंजना के हौसले बढ़ गए। उसने एक खाली पड़े मकान के जाली डाक्यूमेंट्स बनवाए एवं मकान किसी और को भेज दिया। इसी मामले में अंजना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसकी सारी करतूतें सामने आ गईं।

टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि अंजना सिंह बेहद ही शातिर है। उसके घर से तलाशी में उसके तीन अलग नाम से दस्तावेज मिले, लेकिन उनमें पति का नाम एक ही था। पूछताछ में उसने बताया कि वह पति से कुछ सालों से अलग रह रही है। उसने तीन अलग-अलग बैंकों से समूह लोन लिए थे। इसके माफ करवाने के लिए उसने बैंक और उन संस्थाओं में पति की मौत का मृत्यु प्रमाण पत्र जमाकर उसे माफ करवा लिया। पुलिस ने अंजना के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले विजय विश्वकर्मा नाम के जालसाज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि बनवारी लाल नाम के एक युवक ने एक साल पहले धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि कोलीपुरा, जहांगीरबाद निवासी अंजना सिंह नाम की महिला ने उनसे कोटरा के एक मकान का सौदा किया था। इसके लिए उन्होंने उसे 3 लाख रुपए एडवांस में भी दिए थे। बाद में उन्हें पता चला कि यह मकान तो किसी किसी और के नाम पर है। बनवारी लाल ने बताया कि अंजना ने अपना नाम पुष्पलता बताकर सौदा किया था। उन्होंने अंजना से इसके बारे में पूछताछ की तो वह गायब हो गई। इसके बाद पुलिस ने अंजना के चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन अंजना गायब थी।

शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी हो गई। वह पति से अलग रहती है। उसका एक बेटा और एक बेटी है। उसने बताया कि उसे कोटरा में एक मकान के कई दिनों से खाली पड़े होने की जानकारी मिली थी। उसने मकान की जानकारी जुटाकर पुष्पलता नाम से फर्जी कागजात तैयार करवाकर उसका सौदा बनवारी से कर लिया था।

भोपाल के बाहर भी फैलाया था जाल

अंजना उसके साथी विजय विश्वकर्मा के पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज, सील, कंप्यूटर और प्रिंटर भी जब्त किए हैं। उसके पास से फर्जी नाम से बैंक खातों की भी जानकारी मिली है। उसने एक्सेस बैंक मंडीदीप, ग्राम शक्ति कस्टमर केयर औबेदुल्लागंज और स्पंदन समूह से लोन लिए थे। उसने भोपाल के अलावा अन्य जगहों पर भी अपना जाल फैला रखा था। पुलिस अब अन्य थाना पुलिस की संपर्क में है।


10 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंधिया के प्रिय मंत्री सिलावट ने मोदी, योगी और शिवराज को समाज का कलंक बता दिया
विकास दुबे टाटा सफारी में बैठा था, सड़क किनारे TUV 300 पलटी मिली
ग्वालियर में बचपन के दोस्त ने लड़की का रेप कर दिया
पहले कह रहे थे जिंदा क्यों पकड़ लिया, अब पूछ रहे हैं मर कैसे गया: गृह मंत्री 
विकास दुबे: कार नहीं पलटती तो सरकार पलट जाती
पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है
भोपाल का एक इलाका 12 से 19 जुलाई तक लॉकडाउन, कलेक्टर के आदेश
इन 5 राशि वालों के लिए यह 30 दिन भाग्योदय वाले होंगे: कर्क के सूर्य का राशिफल
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भोपाल की स्पेशल कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत
भोपाल में होटल, कार्यालय, दुकान व धर्मस्थल को बंद किया जाएगा: कलेक्टर
इंदौर में 17 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने 45 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की
साबुन कई कलर्स में आते हैं लेकिन उनका झाग हमेशा सफेद क्यों होता है
मेष, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष उपाय, ध्यान से पढ़िए
RGPV EXAM DATE घोषित, UGC की गाइडलाइन के बाद परीक्षा कराने का फैसला
शिवराज सिंह फेल: बाबूलाल गौर को हटाना और कमलनाथ सरकार गिराना, में अंतर समझना चाहिए था
चुम्बक केवल लोहे को ही क्यों खींचता है, पीतल, सोना या चांदी भी तो धातु हैं
संदेशवाहक कबूतर प्राप्तकर्ता का पता कैसे खोज लेते थे, पढ़िए मजेदार रहस्य की बात
यदि कोई मर्जी के बिना नशीली या जहरीली चीज खिला दे तो क्या उसके खिलाफ भी FIR हो सकती है, पढ़िए
विकास दुबे ने गन पॉइंट पर रिचा से लव मैरिज की थी, जान बचाने रिचा का परिवार UP से MP आ गया
विधायकों ने पार्टी छोड़ने से पहले कमलनाथ को बहुत समझाया था: शिवराज सिंह चौहान
कैलाश विजयवर्गीय: कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने आए थे, दर्द बयां करके चले गए

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });