भोपाल लॉकडाउन से पहले खुली कालाबाजारी, बाजार में भारी भीड़ / BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार की रात अचानक भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी। जनता को 23 और 24 जुलाई का समय दिया गया ताकि वह 10 दिन के लिए जरूरी इंतजाम कर सकें। इसी के साथ बाजार में खुली कालाबाजारी शुरू हो गई। आवश्यक वस्तुओं के दाम 200% ज्यादा तक वसूले जा रहे हैं। बाजार में भारी भीड़ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकारी तंत्र अनुपस्थित है।

किराना और सिलेंडर के लिए अफरा-तफरी

बुधवार रात और फिर गुरुवार की सुबह से ही बाजार और किराना दुकानों में भीड़ लग गई। लोग घरों में राशन और जरूरत का सामान खरीदने के लिए सड़क पर आ गए। हालात यह रहे कि कई जगह ट्रैफिक जाम तक हो गए। सामान लेने की हड़बड़ी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तक भूल गए। मुख्य रूप से किराना दुकानों और गैस सिलेंडर लेने की अफरा-तफरी ज्यादा नजर आई। 

सरकार ने लॉकडाउन कि यह शर्तें बताई है

शासन के निर्देश के बाद 24 जुलाई शुक्रवार रात 8 बजे से शहर में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया जाएगा। यह लॉकडाउन तीन अगस्त तक प्रभावी रहेगा। लॉकडाउन के दौरान दवा, सब्जी, दूध, इंडस्ट्री, सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी। लोग भी जरूरत पड़ने पर ही घर से निकल सकेंगे। भोपाल के बाहर और भोपाल में आने के लिए ई-पास बनवाना जरूरी होगा। 

लोगों को डर है, भोपाल लॉकडाउन 10 दिन के बाद बढ़ाया जा सकता है

भोपाल में लॉकडउन 24 जुलाई से अमल में लाया जाएगा। महा का अंतिम सप्ताह होने के कारण लोगों के घरों में राशन आदि कम मात्रा में हैं या कई सामान खत्म हो चुके हैं। यही कारण रहा कि लॉकडाउन की सूचना मिलते ही बाजार और दुकानों पर भीड़ जमा होने लगी। लोगों को एक अंदेशा यह भी है कि कहीं ऐसा ना हो की परिस्थितियों को देखते हुए इसे और फिर बढ़ा दिया जाए। हालांकि कुछ दिन पहले ही शुरू की गईं लो-फ्लोर बसें भी बंद हो जाएंगी।

इन पर नहीं कोई प्रभाव

शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी रहेगी
पेट्रोल पंप और डाक सेवाएं चलती रहेंगी। 
जरूरी सेवाओं से जुड़ें लोगों को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा।
ऑनलाइन बुकिंग पर टैक्सी सुविधा मिल सकेगी।
सरकारी ऑफिस में सीनियर अधिकारी व जरूरी होने पर कुछ कर्मचारी भी आ सकेंगे।

23 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
इंदौर में मंडिया लॉकडाउन, 300 से ज्यादा मौतों के बाद फिर सख्त हुआ प्रशासन
ताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होती
शिवराज सिंह का नायक अवतार: रेप करने वाला SI बर्खास्त
OMG! एक पक्षी जो बिना पंख फड़फड़ाए 5 घंटे, 170 किलोमीटर उड़ता है
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
OMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत
सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव लड़की का रेप कर रहा था, गिरफ्तार
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
ग्वालियर में 3 लड़कियां नहर के पानी में बह गई, मौत
भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है
कांग्रेस विधायक जो एयर एंबुलेंस से रेफर किए गए थे कोरोना पॉजिटिव निकले
राज्यसभा में दिखे मध्यप्रदेश के संस्कार: सिंधिया ने दिग्विजय को किया नमस्कार
मध्यप्रदेश में 13936 में से 747 कोरोना पॉजिटिव, 14 की मौत
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!