उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू कोरोना पॉजिटिव, BOMBAY HOSPITAL में भर्ती / INDORE CORONA NEWS

इंदौर। मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के संक्रमण ने कांग्रेस के नेता, पूर्व सांसद एवं उपचुनाव में सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रेमचंद गुड्डू कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। 

तुलसी सिलावट के खिलाफ चुनाव लड़ने कांग्रेस में लौटे हैं प्रेमचंद गुड्डू 

कांग्रेश मूल के नेता श्री प्रेमचंद गुड्डू 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे परंतु अब श्री तुलसी सिलावट कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए इसलिए उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए प्रेमचंद गुड्डू वापस कांग्रेस में लौट आए थे। 

प्रेमचंद गुड्डू की कांटेक्ट हिस्ट्री में हजारों लोग 

कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है परंतु श्री प्रेमचंद गुड्डू को सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी मान लिया गया है। प्रेमचंद गुड्डू लगातार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री में हजारों लोग हो सकते हैं। प्रशासन ने लगातार संपर्क में रहने वाले लोगों को सैंपल देने के लिए कहा है।

20 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!