ग्वालियर। ख्वाजा नगर में रहने वाले 35 वर्षीय युवा व्यापारी की जहर से मौत हो गई। उनके परिजन उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल लाए थे। उनके शरीर में यह शहर कैसे गया, इसका पता पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद ही चलेगा।
पड़ाव थाना क्षेत्र के ख्वाजा नगर निवासी आशीष शर्मा (35) पुत्र हरिशंकर शर्मा व्यवसायी है और उनकी कपड़ों की दुकान है। आज उनके परिजन आशीष शर्मा को इलाज के लिए लेकर आए। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि आशीष शर्मा की तबीयत किसी जहरीले पदार्थ के कारण खराब हुई है। आशीष शर्मा को पॉइजन वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां पर देर रात आशीष ने दम तोड़ दिया।
आशीष की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया। पुलिस पूछताछ में मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिवार और पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रहे हैं।
बताया गया है कि मृतक के तीन बच्चे हैं, उनमें सबसे बड़ी बेटी अंशिका सात साल, बेटा देवांश पांच साल और सबसे छोटी बेटी वंशिका छह माह है। घर की पूरी जिम्मेदारी आशीष पर थी।