HOW TO HIDE PRIVET CHAT ON WHATSAPP- व्हाट्सएप पर प्राइवेट चैट कैसे छुपाएं

Bhopal Samachar
लगभग हर व्हाट्सएप यूजर के पास कोई न कोई चैट ऐसी होती है जिसे वह अपनी फैमिली के सामने ओपन नहीं करना चाहता। जरूरी नहीं कि वो कोई रिलेशनशिप हो, पॉसिबल है कि वह कोई सरप्राइस की प्लानिंग हो। या फिर कोई ऐसी ऑफिशल चैट जिसके कारण फैमिली को टेंशन हो सकता है। ज्यादातर लोग ऐसी परिस्थिति में या तो अपने पूरे मोबाइल फोन को पासवर्ड से लॉक करते हैं या फिर उस चैट को डिलीट कर देते हैं, जिसे फैमिली के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। हम आपको बताते हैं कि आपको इस तरह की प्राइवेट या सीक्रेट चैट रिमूव करने की जरूरत नहीं है। आप उसे हाइड भी कर सकते हैं।

Whatsapp Archive chats क्या है

यहां हम वॉट्सऐप के जिस फीचर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसका नाम Archive chats है। इस फीचर का काम आपकी चैट को वॉट्सऐप chat screen से हटाना है। जिसे आप जब चाहें वापस ला सकते है। आप ग्रुप और पर्सनल दोनों तरह की चैट छिपा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर इस तरह छिपाएं Secret चैट

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
  • जिस चैट को छिपाने चाहते हैं उसपर थोड़ी देर प्रेस करके रखें।
  • ऊपर की तरफ आपको Archive का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सिलेक्ट करें।
  • अब आपकी चैट होम स्क्रीन से गायब हो जाएगी।

इस तरह वापस लाएं चैट

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
  • अब Chats स्क्रीन में स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे जाएं।
  • यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर टैप करें।
  • अब चैट को थोड़ी देर प्रेस करके रखें और Unarchive आइकॉन पर टैप करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!