JU / जीवाजी विश्वविद्यालय बंद, प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव / GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) को पांच दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते 14 जुलाई से 18 जुलाई के बीच प्रशासनिक भवन व अध्ययन शालाएं बंद रहेंगी और कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे। परिसर में कोई भी बिना मास्क के घूमते मिला तो 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। जेयू के प्रोफेसर जबलपुर से लौटकर आए थे। 

जबलपुर से लौटने के बाद उन्होंने जेयू में काफी लोगों से मुलाकात भी की। जब इनमें कोरोना के लक्षण दिखे तब जेयू के विभागों में आवागमन था। एक कार्यक्रम में भी भाग लिया था। इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। जब इनमें लक्षण बढ़े तो सैंपल जांच के लिए भेजा गया। बीते दिनों प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। प्रोफेसर जेयू के परिसर में ही निवास करते हैं।

जब प्रोफेसर के पॉजिटिव होने की सूचना जेयू में फैली तो अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 11 जुलाई को शिक्षक संघ सहित कर्मचारी संघ ने भी अपनी परेशानी से कुलपति व कुलसचिव को अवगत कराया। जीवाजी विश्वविद्यालय तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ की ओर से कहा गया कि प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जो काफी चिंताजनक है। शहर में सामुदायिक संक्रमण फैल चुका है। जेयू में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

JU 5 दिन तक बंद, दिशा निर्देश  जारी

परिसर में प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा। दूध, माली व अन्य काम करने वालों को प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन उन्हें मास्क लगाना होगा। मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
जेयू के सभी गेट बंद रहेंगे। बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बंद रहेगा।
आवासीय परिसर से कोई व्यक्ति 24 घंटे बाहर रहता है। नगर निगम सीमा के बाहर जाता है तो उसे घर में ही क्वारंटाइन रहना होगा।
अगर किसी कर्मचारी में कोरोना वायरस जैसा लक्षण दिखता है तो उसकी तुरंत सूचना देनी होगी
कोरोना वायरस का भय बताकर सोमवार को कम ही कर्मचारी आए। मुख्य प्रवेश द्वारों पर तापमान नापकर अंदर प्रवेश दिया गया। साथ ही अंदर जाने से पहले पूछा जाने लगा कि क्या काम है। छात्रों को बाहर से लौटाने के लिए कहा तो गेटों पर झगड़े की नौबत भी आई।
छात्र भी अपनी रिजल्ट सहित अन्य समस्याएं लेकर जेयू पहुंचे। बाद में छात्र निराश होकर लौट आए।


14 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

राजा-महाराजा मुकुट क्यों पहनते थे, कोई विज्ञान है या सिर्फ शान के लिए, पढ़िए
UGC COLLAGE EXAM: गाइडलाइन के बावजूद जनरल प्रमोशन का एलान
COLLAGE EXAM के बारे में UGC का नया बयान, राज्य सरकारें जनरल प्रमोशन की घोषणा कर सकती हैं या नहीं
MP BOARD 10th-12th अटक गए स्टूडेंट के लिए आगे बढ़ने दूसरा मौका
MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम
RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम
MPPEB ने सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल करने प्रस्ताव भेजा
जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में 21 कोरोना पॉजिटिव, 100 से ज्यादा संदिग्ध
छींक आने पर मनुष्य की आँखें बंद क्यों हो जातीं हैं
इंदौर लॉकडाउन पर आपदा प्रबंधन समिति का फैसला
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव, ईद और ताजिए सार्वजनिक नहीं होंगे: गृहमंत्री
UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला
क्या वोल्टेज अपडाउन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!