पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी / NATIONAL NEWS

भारत में किसानों के लिए नई-नई योजनाएं आती रहती हैं। कोई एक राज्य है इनोवेटिव स्कीम लांच करता है और फिर शेष सभी राज्य वैसे ही स्कीम लॉन्च कर देते हैं। हरियाणा सरकार में खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जैसी एक स्कीम पशुओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत पशुपालकों को ₹180000 तक का लोन दिया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड की तरह इस लोन में भी कोई गारंटी नहीं लगेगी। बस तीन कागज दिखाने होंगे।

इस बात की जानकारी हरियाणा राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी है। इसके तहत अब तक 1,40,000 पशुपालकों के फार्म भरवाए जा चुके हैं। पशुपालक इच्छानुसार पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। एक गाय के लिए 40,783 रूपए जबकि भैंस के लिए 60,249 रुपए का कर्ज दिया जाएगा। 

पशु KCC कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात

-इच्छुक पशुपालक या किसानों (Farmers) को पशुधन क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक की तरफ से केवाईसी करवाना होगा।
-केवाईसी लिए किसानों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व पासपोर्ट साइज का फोटो देना पड़ेगा।
-अपने बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर आपका पशु केडिट कार्ड बन जाएगा।

21 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में कोरोना बढ़े या घटे, उपचुनाव सितंबर लास्ट तक हो जाएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले
पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण के लिए हाईकोर्ट में कांग्रेस अपने वकील भेजेगी
संपत्ति अधिग्रहण का शारीरिक विरोध आईपीसी में अपराध माना गया है
कर्मचारियों को OPS- पुरानी पेंशन के लिए भारत सरकार के नियम

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!