MP BOARD 10th-12th सप्लीमेंट्री एग्जाम का ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Bhopal Samachar
भोपाल। हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2020 की पूरक परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा के लिये आवेदन 4 अगस्त 2020 से हायर सेकेण्डरी परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व मध्य रात्रि तक किये जा सकते हैं। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक तथा हाईस्कूल परीक्षा के लिये विषयवार परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व मध्य रात्रि तक भरे जा सकेंगे।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क से कर सकेंगे आवेदन

पूरक पात्र छात्र स्वयं एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर पूरक के विषय, रोल नंबर की जानकारी देकर शुल्क अदा कर आवेदन-पत्र भर सकेंगे। जो छात्र कियोस्क में जाकर पूरक परीक्षा के लिये आवेदन नहीं कर सकते, ऐसे नियमित छात्र अपनी शिक्षण संस्थान में तथा स्वाध्यायी छात्र आवदेन-पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था में पूरक परीक्षा के आवेदन के लिये प्राचार्य को अपने नाम, अनुक्रमांक तथा पूरक के विषय की जानकारी भरने के साथ परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं। संस्था ऐसे छात्रों को शुल्क जमा करने की रसीद देगी तथा कियोस्क में ऑनलाइन आवेदन भरेंगे।

हाई एवं हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा तिथि

हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में 2 विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा 14 सितंबर को होगी। हाईस्कूल पूरक परीक्षा 15 सितंबर से 22 सितंबर 2020 तक सुबह 9 से 12 बजे तक संपन्न होगी। पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र 5 सितंबर से ऑनलाइन प्राप्त किये जा सकेंगे। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिये प्रति विषय परीक्षा शुल्क 350 रूपये एवं कियोस्क का शुल्क 25 रूपये होगा।

हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा

हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा में केवल ऐसे परीक्षार्थी शामिल होंगे जो हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा 2020 में पूर्ण विषयों में शामिल होकर परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे हों। परीक्षा 15 सितंबर से 21 सितंबर 2020 तक सुबह 9 से 12 बजे संपन्न होगी। हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा शुल्क 2 विषय तक 350 रूपये, 4 विषय तक 500 रूपये, 4 से अधिक विषय तक 600 रूपये शुल्क देना होगा, कियोस्क शुल्क 25 रूपये देय होगा।

प्रायोगिक परीक्षा में फेल हुए तो क्या करेंगे

हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के ऐसे विषय जिनमें प्रायोगिक परीक्षा के प्रावधान है, सैद्धांतिक अथवा प्रायोगिक भाग जिसमें भी छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं केवल उसी भाग की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यदि कोई छात्र केवल प्रायोगिक परीक्षा के अनुत्तीर्ण है तो उसे सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। इसी प्रकार यदि कोई छात्र सैद्धांतिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है।

बेस्ट 5 के तहत एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाइव योजना के तहत परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है तो उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की परीक्षा देना चाहे तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में शामिल हो सकेगा। ऐसे छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिये 4 अगस्त से 20 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

31 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है 
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर 
बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची 
लैपटॉप की चार्जर में यह काले चूहे जैसा उपकरण क्या होता है 
ग्वालियर कलेक्टर से मुख्यमंत्री खुश लेकिन मुख्य सचिव असंतुष्ट
ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में ईद और रक्षाबंधन के अवसर पर बारिश होगी
मध्य प्रदेश 13938 लोगों में से 834 पॉजिटिव, पूरे प्रदेश में पॉलिटिकल लॉकडाउन
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
मध्यप्रदेश में संडे को लॉकडाउन होगा या नहीं, गृह मंत्री ने बताया
मध्य प्रदेश में स्कूल कब तक बंद रहेंगे, शिक्षा विभाग ने आदेश में बताया
नई शिक्षा नीति: मध्यप्रदेश में कक्षा 6 से व्यवसायिक शिक्षा
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY
नकली स्टांप पेपर के उपकरण रखना अपराध है या नहीं, ध्यान से पढ़िए
देवास में प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध कर रही महिला ने खुद को आग लगाई
केजी और प्राइमरी के लिए भी ऑनलाइन क्लास लगाई जाएंगी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!