हमने तो आदेश जारी कर दिया, कोई शिकायत करेगा तो कार्रवाई करेंगे: स्कूल फीस मामले में MP GOVT ने HC में कहा

जबलपुर। प्राइवेट स्कूल फीस मामले में हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए सरकार ने कहा कि 'केवल ट्यूशन फीस' से संबंधित आदेश हमने 2 बार जारी कर दिया है। अब यदि कोई प्राइवेट स्कूल इसके अलावा वसूली कर रहे हैं तो शिकायत मिलने पर हम कार्रवाई करेंगे। हालांकि मुद्दा यह नहीं है कि स्कूल संचालक ट्यूशन फीस के अलावा दूसरे शुल्क मांग रहे हैं बल्कि बल्कि मुद्दा यह है कि स्कूल संचालकों ने ट्यूशन फीस 4 गुना तक बढ़ा दी है।

सोमवार को मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष उक्त जवाब पेश किया गया। कोर्ट ने जवाब को रिकॉर्ड पर लेने के साथ ही CBSE सहित अन्य आवेदकों को नोटिस का जवाब पेश करने के लिए 10 अगस्त तक की मोहलत दे दी।

कक्षा एक से पांच तक ऑनलाइन क्लासेस पर प्रतिबंध

राज्य शासन की ओर से हाई कोर्ट में प्रस्तुत जवाब में यह भी स्पष्ट किया गया कि कोरोना काल में कक्षा एक से पांच तक ऑनलाइन क्लासेस पर प्रतिबंध लगाया गया है। लिहाजा, निजी स्कूलों को इस दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए। ऐसा न करने पर कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा सकता। 

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने जनहित याचिका लगाई है

मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली के खिलाफ नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के प्रांताध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे व रजत भार्गव की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। इसके अलावा इंदौर बेंच से ट्रांसफर होकर आई याचिका भी संयुक्त रूप से सुनी जा रही है। मुख्यपीठ जबलपुर और इंदौर बेंच के स्कूल फीस संबंधी आदेश परस्पर विरोधाभासी होने के कारण एकरूपतापूर्ण आदेश के लिए नए सिरे से सुनवाई जारी है। एक आदेश ट्यूशन फीस सहित अन्य तमाम शुल्क वसूलने की आजादी दे रहा है, तो दूसरा राज्य शासन के आदेश की रोशनी में सिर्फ ट्यूशन फीस लिए जाने पर बल दे रहा है।

भारी भरकम फीस स्ट्रक्चरः

जनहित याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि प्रदेश के कई निजी स्कूल ऑनलाइन कोचिंग के जरिए पढ़ाई संचालित कर रहे हैं। कोरोना काल में इसकी आड़ में भारी भरकम फीस स्ट्रक्चर तैयार कर अभिभावकों को लूटा जा रहा है। निजी स्कूल फीस वसूलने के चक्कर में मोबाइल फोन के जरिये छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए विवश कर रहे हैं। बावजूद इसके कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की रिपोर्ट्स के अनुसार इस तरह का रवैया मासूमों की आंखों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। यही नहीं मस्तिष्क पर भी बुरा असर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता। 

पेरेंट्स चाहते हैं पिछले साल के बराबर ट्यूशन फीस 

पेरेंट्स फीस देने से मना नहीं कर रहे लेकिन वह चाहते हैं कि ट्यूशन फीस उतनी ही हो जितनी पिछली साल थी। स्कूलों ने बड़ी ही चतुराई के साथ ट्यूशन फीस को 4 गुना तक बढ़ा दिया है। पहले जो शुल्क लाइब्रेरी, कंप्यूटर और सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लिए जाते थे अब उनका टोटल ट्यूशन फीस में जोड़ दिया गया है। पेरेंट्स चाहते हैं एक स्पष्ट आदेश जिसमें लिखा होगी शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए उतनी ही ट्यूशन फीस ली जा सकती है जितनी की शिक्षा सत्र 2019-20 में ली गई थी।

28 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
एमपी बोर्ड 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले 
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है, पढ़िए सबसे मजेदार जानकारी 
सिंगरौली में युवक ने CM शिवराज सिंह की कोरोना से मृत्यु की कामना कर डाली, मामला दर्ज 
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: MP 12th TOPPER 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने 
टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में 
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल 
MP COLLEGE EXAM इस साल OBS से होंगे, घर बैठे दे सकते हैं परीक्षा
एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
वेदांश इंटरनेशनल स्कूल का वीडियो वायरल, बाल आयोग ने कलेक्टर को पत्र लिखा 
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!