कमलनाथ ने ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस का प्रचार अभियान स्थगित किया / MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने ग्वालियर-चंबल का प्रचार अभियान के स्थगित कर दिया है। यह अभियान दिनांक 13 जुलाई 2020 दतिया से शुरू होने जा रहा था। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कांग्रेस के 14 दिग्गज नेता इसमें शामिल होने वाले थे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। माना जा रहा है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण कांग्रेस का प्रचार कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

कार्यक्रम क्या था 

कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित किया गया था कि कांग्रेस नेताओं का दल 12 जुलाई की रात भोपाल से रवाना होगा और 13 जुलाई सुबह 8:00 बजे दतिया पहुंचेगा। यहां मां पीतांबरा शक्ति पीठ पर पूजा अर्चना करके चुनाव अभियान का ऐलान किया जाएगा। यहां से भांडेर, डबरा, करेरा, पोहरी, बम्होरी होते हुए 14 जुलाई की रात वापस भोपाल के लिए वापस रवाना होंगे। 

कौन-कौन जाने वाला था 

मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री एवं विधायक डाॅ. गोविंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी अरूण यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायकगण आरिफ अकील, सज्जनसिंह वर्मा, सुश्री विजयलक्ष्मी साधो, बालेन्दु शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री एवं विधायक लाखनसिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष अपेक्स बैक अशोक सिंह एक बस में सवार होकर जाने वाले थे लेकिन एंड टाइम पर या कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।

12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

UGC COLLAGE EXAM: भारी विरोध के बाद सरकार का नया फैसला
RGPV : परीक्षाओं के लिए नई योजना तैयार, माह के अंत में होंगे एग्जाम
मंत्री एदल सिंह, सिंधिया की तरह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से डायरेक्ट कनेक्ट होना चाहते हैं!
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 500 से ज्यादा पॉजिटिव, 13 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!