चुनाव में ईवीएम से कोरोना फैल सकता है, मतपत्र से वोटिंग कराएं: कमलनाथ / MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव कराने के संबंध में राजनीतिक दलों से मांगे गये सुझाव के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सुझाव देते हुए आयोग को सूचित किया है कि डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधान अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं एवं प्रभावशील हैं तथा भविष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे, उनका प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा।

श्री कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग को सुझाव दिया है कि मध्यप्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा के उपचुनाव ईवीएम मशीन के स्थान पर मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जायें, ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति से बचा जा सके। क्योंकि चुनाव प्रक्रिया अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर करीब 1 हजार मतदाताओं द्वारा मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान करना होगा और ऐसी स्थिति में जबकि अलग-अलग मतदाता एक ही ईवीएम मशीन पर उंगली से बटन दबाकर मतदान करेगें, तब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना संभव नहीं होगा, ऐसी स्थिति में मतपत्र से मतदान कराना ही एक मात्र उपाय है, जिससे कि कोरोना संक्रमण को मतदाताओं में फैलने से रोका जा सकेगा।

उक्त आशय का सुझाव पत्र प्रदेश कांगे्रस कमेटी के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भी प्रषित किया गया है।

22 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
जब मोबाइल 100% चार्ज हो जाता है तो चार्जर ऑटोमेटिक ऑफ क्यों नहीं होता
पशुपालक किसानों के लिए KCC: 1.80 लाख का लोन, बिना गारंटी
क्या कर्मचारी के वेतनमान/पे स्केल में किसी भी प्रकार की घटोत्री की जा सकती है
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले: कमलनाथ के किले में बड़ी दरार
मध्यप्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में लागू आरक्षण अधिनियम निष्प्रभावी है
ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु
सूर्य की धूप से बाल सफेद हो जाते हैं तो फिर त्वचा काली क्यों पड़ जाती है
राजा मानसिंह ने CM का हेलीकॉप्टर तोड़ दिया था, पुलिस ने राजा को गोलियों से भून दिया था: 35 साल बाद कोर्ट का फैसला
नाबालिग नौकरानी को लेकर होटल में पहुंचा सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की सूचना
मध्य प्रदेश कोरोना: 18 मौतें, एक्टिव केस 7000, कुल संक्रमित 24000 के पार
कांग्रेस विधायक जो एयर एंबुलेंस से रेफर किए गए थे कोरोना पॉजिटिव निकले

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!