MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित / MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। M.P. Public Service Commission (MPPSC) Indore (MP) ने हाई कोर्ट में चल रहे आरक्षण विवाद और कोरोनावायरस संक्रमण के चलते वर्ष 2020 का पूरा परीक्षा कैलेंडर ही स्थगित कर दिया है। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग रेसिडेंसी क्षेत्र इंदौर द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 2136 दिनांक 23 जुलाई 2020 के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा एवं आयोग द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में आरक्षण से संबंधित प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने से एवं कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वर्ष 2020 आगामी परीक्षाओं के कैलेंडर को स्थगित किया जाता है। आगामी कैलेंडर यथाशीघ्र जारी किया जाएगा। 

पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण पर फैसला आने वाला है 

कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण प्रदान कर दिया था। सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई क्योंकि कमलनाथ सरकार के इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की अवमानना होती है जिसमें जाति के आधार पर अधिकतम 50% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। कमलनाथ की दलील है कि संविधान में आरक्षण के लिए प्रतिशत का प्रावधान नहीं है इसलिए सरकार जितना चाहे उतना आरक्षण दे सकती है जबकि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले में कहा गया है कि आरक्षण किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार नहीं है और आरक्षण किसी अन्य नागरिक के मौलिक अधिकार पर अतिक्रमण नहीं कर सकता।

24 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!