ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चालू माह के बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली नेक्स्ट जेनरेशन बिलिंग ( एनजीबी) प्रणाली से जारी किए जा रहे हैं। इस नई बिलिंग व्यवस्था में कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को नए उपभोक्ता क्रमांक एसीसीटी- आईडी दिए जा रहे हैं। इस व्यवस्था में नए और पुराने दोनों ही उपभोक्ताओं को शामिल किया जाएगा। 

इस नई प्रणाली पर काम शुरु कर दिया गया है और अब जो नया बिल मिलेगा वह इसी पद्धति से लागू होगा। इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी की वेबसाइट पॉर्टल एमपीसीजेड इन के व्यू एंड पेय बिल में वर्तमान उपभोक्ता क्रमांक (एसीसीटी- आईडी) जो कि एन अल्फाबेट से शुरु होता है का अलर्ट दिया जा रहा है। 

इसके लिए कंपनी ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वह इस नई व्यवस्था से जुडऩे के लिए उपभोक्ता क्रमांक को नजर अंदाज न करें और इसे नोट कर लें, तभी उन्हें कंपनी की नई सेवाएं प्राप्तहो सकेगी। यही नहीं आगे की सभीसुविधाएं भी उसे नए एसीसीटी-आईडी के आधार पर ही होंगी, चाहे वह किसी तरह की कम्पलेंट हो, बिल के संबंध में जानकारी चाहिए हो या फिर बिल या मीटर ट्रांसफर करने से जुड़ी कोई भी शिकायत करना हो। 


22 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जब मोबाइल 100% चार्ज हो जाता है तो चार्जर ऑटोमेटिक ऑफ क्यों नहीं होता
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था
मध्यप्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में लागू आरक्षण अधिनियम निष्प्रभावी है
UGC COLLEGE EXAM: भारत की 560 यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम बनाया
क्या कर्मचारी के वेतनमान/पे स्केल में किसी भी प्रकार की घटोत्री की जा सकती है
कोरोना पॉजिटिव को काटकर उड़ा मच्छर यदि आम इंसान को काट ले तो क्या वह भी पॉजिटिव हो जाएगा, पढ़िए
मध्य प्रदेश के सरकारी ऑफिसों में 33-50% का फार्मूला, प्राइवेट ऑफिस 7 दिन बंद होंगे
मध्यप्रदेश में रात 8:00 बजे से कर्फ्यू, कोरोना कंट्रोल के लिए सख्त कदम शुरू
राखी में रेशम के धागों की मान्यता क्यों है क्या कोई लॉजिक है या बस पंडित जी ने कह दिया इसलिए!
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!