इंदौर। मध्यप्रदेश में जबलपुर के बाद इंदौर में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 10 कार्यकर्ता कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वायरस की मौजूदगी के कारण आर एस एस का मुख्यालय 'अर्चना' बंद कर दिया गया है।
COVID-19 संक्रमित स्वयंसेवकों में तीन प्रांत स्तरीय पदाधिकारी
आरएसएस के रामबाग स्थित मुख्यालय अर्चना में 10 स्वयंसेवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन प्रांत प्रचारक, विभाग प्रचारक जैसे पदों पर हैं। दो-तीन दिन पहले तीन स्वयंसेवकों को बुखार आया था। एहतियातन अन्य ने भी जांच कराई थी। कार्यालय व क्षेत्र बंद कर दिया गया है।
इंदौर: अगस्त में कोरोना मरीजों के लिए जगह नहीं बचेगी
शनिवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 129 नए मरीज मिलने से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6035 हो गई है। वहीं अब तक 292 मरीजों की इस बीमारी से मौत भी हाे चुकी है। शहर में अब पीक की चुनौती है यदि वायरस इसी तरह से बढ़ता रहा तो अगस्त में मरीजों की संख्या वर्तमान के मुकाबले बढ़कर दोगुनी हो जाएगी। इसे रोकने का एकमात्र उपाय गाइडलाइन का सख्त पालन है।