किस धातु के शिवलिंग का अभिषेक करने से क्या फल प्राप्त होता है, यहां पढ़िए / SHIV KA SAWAN

Bhopal Samachar
सावन के महीने में शिवालयों में तो भक्तों की भीड़ रहती है परंतु लगभग सभी शिवभक्त अपने निवास स्थान पर अंगूठे के आकार के शिवलिंग की स्थापना करके सावन मास में विशेष पूजन करते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि किस धातु, वस्तु या पदार्थ से निर्मित शिवलिंग का अभिषेक करने पर क्या फल प्राप्त होता है।

पारद शिवलिंग के पूजन से क्या लाभ होता है

शिवपूजा के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले विभिन्न प्रकार में पारद शिवलिंग की सबसे ज्यादा पूजा होती है।पारद शिवलिंग के पूजन से शीघ्र ही प्रसन्न होकर भगवान भोले भंडारी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। पारद शिवलिंग का पूजन सर्वकामप्रद, मोक्षप्रद और पापनाशक है। 

सोने के शिवलिंग का पूजन करना चाहिए या नहीं


सोने से बने शिवलिंग की पूजा करने से शिव साधक की समृद्धि होती है। 

चांदी के शिवलिंग का पूजन करने से क्या फल प्राप्त होता है

चांदी का शिवलिंग बनवाकर पूजा करने से शिव के भक्त के धन के भंडार में वृद्धि होती है।

पीतल के शिवलिंग की पूजा का फल


पीतल के बने शिवलिंग को पूजा, रुद्राभिषेक आदि करने से साधक की दरिद्रता का नाश होता है।

लोहे के शिवलिंग की पूजा से क्या लाभ होता है

लोहे के बने शिवलिंग का विशेष पूजन सिद्धि प्राप्ति के लिए किया जाता है।

मोती का शिवलिंग की पूजा से क्या लाभ होता है

मोती से बने शिवलिंग का पूजन करने से शिव के साधक को स्त्री सुख दिलाता है। मोती के शिवलिंग के पूजन से साधक की पत्नी के सौभाग्य में वृद्धि होती है।

स्फटिक का शिवलिंग की पूजा से क्या लाभ होता है


स्फटिक से बने शिवलिंग का पूजन करने से शिव साधक की दीर्घ प्रतीक्षित मनोकामना पूरी होती है।

फूल का शिवलिंग की पूजा से क्या लाभ होता है

यदि आपको पैतृक संपत्ति या किसी जमीन या मकान की कामना है तो श्रावण मास में फूलों से बने शिवलिंग की अवश्य पूजा करें। फूल से बने शिवलिंग की साधना भू-संपत्ति का आशीर्वाद दिलाती है।

मिश्री का शिवलिंग की पूजा से क्या लाभ होता है

इस कोरोना काल में यदि आप किसी रोग-शोक को लेकर पीड़ित हैं तो आपके लिए मिश्री से बने शिवलिंग की पूजा अत्यंत लाभ देने वाली है। किसी भी प्रकार की बीमारी से मुक्ति पाने के लिए श्रावण मास में मिश्री से बने शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।

कपूर का शिवलिंग की पूजा से क्या लाभ होता है

कपूर से बने शिवलिंग का विधि-विधान तरीके से पूजन और अभिषेक करने से साधक को भक्ति और मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!