ग्वालियर महाराज बाड़े पर सिंधिया परिवार द्वारा सिर्फ 1 फिट का ताजिया रखा जाएगा / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। महाराज बाड़े पर आज सिर्फ एक फिट का ताजिया रखा जाएगा। यहां  सिंधिया राजवंश के इतिहास में पहली बार  सिर्फ 1 फिट का ताजिया रखा जाएगा। पहले महाराज बाड़े पर 10 फिट का ताजिया रखा जाता था लेकिन इस साल प्रशासन की आदेश अनुसार सिर्फ 1 फिट का ताजिया  रखा जाएगा।  

शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने बताया इस साल मोहर्रम में कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर  ताजिए नहीं रखे जाएंगे ना ही मातमी जुलूस निकाले जाएंगे। शहर काजी ने कहा ताजियों के विसर्जन के लिए नगर निगम की गाडिय़ां रहेंगी इन गाडिय़ों में नगर निगम में कार्य करने वाले मुस्लिम युवक तैनात रहेंगे। साथ में उनकी मदद करने के लिए मुस्लिम समाज के युवा भी तैनात रहेंगे। यह गाडिय़ां लोगों के घरों से ताजियों को एकत्रित कर विधि-विधान से विसर्जन  करेंगे एवं वही तीन नाल साहब की सवारियां भी निकलेंगे।  

यहां सवारी सुबह 3 बजे से 5 बजे तक शहर के बीच से सागर ताल पहुंचेंगे शहर में 1 से 2 फीट के ताजिए बनाने की अहम भूमिका इरफान खान पुरानी छावनी  ने की है। खान ने हमें बताया इतनी भयानक बीमारी के चलते इस साल ताजियों में पहले जैसी रौनक नहीं रहेगी  जिसके चलते हमने भी एक से 2 फीट के ताजिए ही बनाए हैं जिसमें से 1 फिट का ताजिया हमारा महाराज बाड़े पर रखा जाएगा।

21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए
शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए
भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });