भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को एक बार फिर 152 नए केस सामने आए। इनमें से 11 मरीज जिला जेल के कैदी पॉजिटिव निकले हैं। भोपाल में शुक्रवार को 150 नए मरीज मिले थे। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 7525 हो गयी थी। शनिवार को भोपाल में 152 नए मिलने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 7677 हो गया है।
राजधानी में 1250 अस्पताल के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र जैन की एम्स में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। भोपाल में अब सिर्फ रविवार को ही संपूर्ण लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जाएगा। कलेक्टर ने इसके आदेश जारी करते हुए शनिवार के लॉकडाउन के आदेश को रद्द कर दिया है। अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
पीएचक्यू हेडक्वार्टर से एक कर्मचारी, 23 वीं बटालियन से एक जवान, ईएमई सेंटर से दो लोग, जीएमसी से दो मरीजों, एम्स का एक पीजी छात्र, सुविधा विहार कालोनी एयरपोर्ट रोड से दो परिवार में 8 लोग, कल्पना नगर रायसेन रोड से 3, जहांगीराबाद से 3, 1100 क्वार्टर से 4 और वार्ड 13 तलैया मंदिर बैरसिया रोड से 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।