MP WEATHER FORECAST 19-22 AUG 2020
मध्य प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान: 15 जिलों में भारी वर्षा की संभावना
मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, खण्डवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी एवं श्योपुरकलॉ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। इनके अलावा जबलपुर, सागर एवं रायसेन में मूसलाधार बारिश की चेतावनी प्राप्त हुई है। समाचार लिखे जाते वक्त इनमें से एक जबलपुर में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है।
पिछले 24 घंटों में कहां कैसा मौसम रहा
पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सामान्य रहा। शहडोल, रीवा, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद सम्भागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, ग्वालियर एवं सागर सम्भागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा उज्जैन एवं चंबल संभागों के जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।