मध्य प्रदेश की 1.80 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन कटौती, कांग्रेस ने मुद्दा उठाया / ANGANWADI KARYAKARTA NEWS

भोपाल।
जनता पर 200000 करोड रुपए का कर्ज थोप देने वाली मध्य प्रदेश सरकार का खजाना पहले ही खाली था ऊपर से कोरोना वायरस आपदा बनकर आ गया। 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के कारण विकास के नाम पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं लेकिन कर्मचारियों के वेतन में कटौती बढ़ती जा रही है। कोरोना योद्धा के तौर पर संक्रमित इलाकों में काम कर रही मध्य प्रदेश की करीब दो लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में करीब 50% की कटौती कर दी गई है। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आधा वेतन दिया, शेष के बारे में कोई जवाब नहीं 

कोरोना काल में सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी तो पूरी सक्रियता के साथ लगाई परंतु वेतन का भुगतान नहीं किया। खबर आ रही है कि अब 50% वेतन का भुगतान किया गया है। शेष 50% वेतन का क्या होगा, किसी भी सरकारी कागज पर इसका कोई उल्लेख नहीं मिलता है। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन कटौती को मुद्दा बनाया

27 सीटों पर उपचुनाव के कारण राजनीति का माहौल गर्म है। कांग्रेस पार्टी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन को मुद्दा बना लिया है। सरकार की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है जबकि कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है कि सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में अनिश्चितकाल तक के लिए 50% की कटौती कर दी है।

06 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!