इंदौर में ग्रेटर कैलाश अस्पताल के 2 डॉक्टर्स ने एक दूसरे को जमकर पीटा, एक का हाथ टूटा / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के पलासिया क्षेत्र में जाने माने ग्रेटर कैलाश अस्पताल में शनिवार रात संचालक और एक अन्य डॉक्टर के बीच जमकर विवाद हो गया। दोनों डॉक्टर्स ने पलासिया थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर कैलाश अस्पताल संचालक डॉ. अनिल बंडी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट व बदसलूकी का केस दर्ज कराया है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें अस्पताल में समय-समय पर दी सेवाओं के बदले 19 लाख रुपए लेना है। 2017 से डॉ. बंडी पैसा देने के बजाय टाल रहे थे। 

शनिवार शाम उनसे मिलने पहुंचा और कहा कि आप अकाउंट दिखाओ, ताकि हिसाब पता चले। इस पर डॉ. बंडी ने मेरे साथ मारपीट की। इसमें हाथ फ्रैक्चर हो गया। दूसरी तरफ डॉ. बंडी ने भी केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि डॉ. श्रीवास्तव ने अस्पताल में पैसों को लेकर उनके साथ मारपीट की।

30 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });