अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर लखेरी-बसारती गांव में दो दिन में एक परिवार की तीन बेटियों की मौत हो गई। परिवार बच्चियों का अंतिम संस्कार कर चुका है। मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की है। शनिवार को पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह भी गांव पहुंचे ओर सीएमएचओ से 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। पुलिस ने एक बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
लखेरी-बसारती गांव में सुरेश जोगी की पांच बेटियां हैं, जिनमें से तीन की दो दिन में मौत हो गई। सुरेश ने बताया कि दो दिन पहले (19 अगस्त) को बेटी खुशी की अचानक तबियत खराब हो गई। उसको दवा देकर सुला दिया। दूसरे दिन (20 अगस्त) सुबह उठकर वह खेलती रही। दोपहर में उल्टी आने के बाद उसकी तबियत फिर बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसी दिन मंझली बेटी वैष्णवी की भी तबियत खराब हो गई। उसे जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार (22 अगस्त) को सुबह 6 माह की बेटी खुशबू को भी उल्टी आने के बाद तबियत बिगड़ गई और उसकी भी घर पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी लगते ही डॉक्टरों की टीम भी गांव पहुंची। सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि परिजनों का कहना है कि उन्होंने उस रात मक्की की रोटी खाई थी। इसके बाद सभी लोग सो गए। इसके बाद दो दिन में उनकी 3 बेटियों की मौत हो गई।
परिजन ने दो बेटियों का अंतिम संस्कार शव को चिता में जलाकर किया है, जबकि बच्चों का अंतिम संस्कार जलाकर नहीं किया जाता। वहीं, परिवार का कहना है कि उन्होंने मक्की की रोटी खाईं थी तो इसका असर सिर्फ 3 बच्चियों पर ही क्यों हुआ। सवाल यह भी है कि 6 महीने की बच्ची कैसे रोटी खा सकती है। ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है।
23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं
बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी
सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें
भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए
दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए
क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है
जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला
कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें
टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया
ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था