भोपाल। भारत मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 21 जिलों में 15 अगस्त तक भारी वर्षा की संभावना है। घर से बाहर निकलने वाले नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वह भारी बारिश की स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम एवं सावधानियां रखें।
मध्यप्रदेश में भारी वर्षा की संभावना वाले 21 जिलों की लिस्ट
मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, दमोह, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, दतिया एवं भिंड जिला में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है। इन 10 जिलों के अलावा सीधी, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सागर, टीकमगढ़, हरदा, देवास, मुरैना एवं श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी।
मध्य प्रदेश के 8 संभागों में बादल छाए रहेंगे हल्की-हल्की वर्षा होगी
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या फिर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेगी।