ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में भोपाल और इंदौर के बाद शुक्रवार को ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 के पार हो गई है। शुक्रवार को आई अलग-अलग रिपोर्ट में 50 नए मरीज पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा 13 मरीज सेंट्रल जेल के कैदी हैं।
ग्वालियर सेंट्रल जेल के 63 कैदियों के सैंपल लिए गए थे। संक्रमित कैदियों में से 5 ग्वालियर के और बाकी बाहर के बताए गए हैं। गजराराजा मेडिकल कालेज की वायरोलाजिकल लैब की रिपोर्ट में कुल 35 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके अलावा निजी लैब की जांच में 13 और रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इस तरह कुल 50 लोग कोरोना की चपेट में आए।
इसके अलावा मुरैना के रमेश वर्मा (76) का शुक्रवार को सुबह 6 बजे निधन हो गया। वे सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती थे। वे हाइपरटेंशन, निमोनिया और लकवे से ग्रस्त थे। काेराेना संदिग्ध के सैंपल देने के बाद घूमने, लोगों के मास्क न लगाने और बाजाराें में साेशल डिस्टेंसिंग टूटने की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है।