मध्य प्रदेश के 3913 इलाके कोरोना से संक्रमित हो गए, बढ़ते ही जा रहे हैं / MP CORONA UPDATE NEWS

Bhopal Samachar

भोपाल। कोरोनावायरस के मामले में मध्यप्रदेश में सब कुछ बढ़ता जा रहा है। पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक चल रहा है, मृत्यु दर 2% से अधिक हो गई है, एक्टिव केस की संख्या 10,000 से अधिक बनी हुई है और सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3913 हो गई है। 1 महीने पहले तक यह संख्या 2500 से कम थी। संक्रमित इलाकों की संख्या बढ़ने का मतलब है ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को खतरा। दरअसल, टोटल लॉकडाउन और 100% अनलॉक के बीच एक और रास्ता होता है। सार्वजनिक स्थलों का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन, हैंड वॉश के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना, सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति। केवल गाइडलाइन जारी करने से काम बनता तो प्रधानमंत्री को टोटल लॉकडाउन नहीं करना पड़ता है। लोगों को अनुशासित करने के लिए सरकार को प्रयास करने होते हैं जो मध्यप्रदेश में दिखाई नहीं दे रहे हैं।

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 20 AUG 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 20 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
21209 सैंपल की जांच की गई। 
152 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
20067 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
1142 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
12 मरीजों की मौत हो गई। 
1065 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 49000 493
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1171
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 37540
20 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 10782
20 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3913 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

1 दिन में 130 पॉजिटिव के साथ ग्वालियर फिर से मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित जिला बन गया। 
इंदौर-भोपाल लगातार 150 से अधिक चल रहे हैं। एक्टिव केस के मामले में इंदौर 3070 भोपाल 1436 के दोगुने से अधिक है। 
जबलपुर में एक्टिव केस लगातार सात सौ से अधिक बने हुए हैं। 
उज्जैन में एक्टिव की एस 200 से अधिक हो गए हैं। 
चौंकाने वाली बात यह है कि आज राजधानी में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए होने वाली डेली मीटिंग नहीं हुई।




20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए
मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए
मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी
भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!