बारना डैम के 8 गेट खोले, भोपाल-बेगमगंज मार्ग बंद / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बेगमगंज-गैरतगंज क्षेत्र में कहूला पुल पर पानी आ जाने भोपाल मार्ग बंद हो गया। जिले में 24 घंटे में 122 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बरेली में निचली बस्ती से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।  

तेज बारिश की वजह से बाड़ी कला के पुल पर भी पानी आ गया है। इस सीजन में पहली बार बाड़ी कला पुल पर पानी आया है। बाड़ी खुर्द और बाड़ी कला का संपर्क टूट गया है। बता दें कि बाड़ी खुर्द और बाड़ी कला के लोग दोनों जगह जरूरी काम से आते-जाते हैं। रास्ता बंद होने से लोग परेशान हैं।

नेशनल हाइवे-12 जयपुर-जबलपुर बंद 

रायसेन में गुरुवार रात से हो रही तेज बारिश के बाद नदी-नाले उफना गए हैं। शुक्रवार सुबह 6 बजे बारना डैम के 8 गेट खोल दिए गए। डैम से छोड़े जा रहे पानी की वजह से बरेली में बारना पुल पर 20 फीट पानी आ गया है। इससे नेशनल हाइवे-12 जयपुर-जबलपुर बंद हो गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!