ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार को 61 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें एक एडीएम भी संक्रमित पाए गए हैं। जिससे प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई है। क्योंकि एडीएम के संपर्क में अधिकारियों के साथ ही कई कर्मचारी भी रहते हैं।
एडीएम ने बुखार आने के बाद अपनी जांच कराई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में एडीएम को होम आइसोलेट कर दिया गया है। एडीएम टीएल सहित कई बैठकों में पिछले चार दिन से शामिल नहीं हो रहे थे। अब कॉटैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिससे संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा सके।
स्वाद और सूंघने की शक्ति खोने के लक्षण वाले मरीज मिल रहे हैं
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अब तक अधिकांश को बुखार या खांसी की शिकायत ही सामने आ रही थी। अब मुंह का स्वाद और सूंघने की शक्ति खोने के केस भी सामने आने लगे हैं। मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अधिकांश में यह शिकायत पाई गई है। किलागेट निवासी महिला और उनकी बेटी का मुंह का स्वाद चला गया था। डॉक्टरों की सलाह पर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार एक छात्र को भी गंध नहीं आ रही थी, जांच में संक्रमित पाया गया है।