भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा में 20 वर्षीय युवा सब्जी कारोबारी धनराज कनाडे की हत्या के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा मंसूरी (पिता का नाम अकरम मंसूरी) भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी में छुपा हुआ था। उसकी लोकेशन का पीछा करते हुए आई खंडवा पुलिस उसे गिरफ्तार कर के ले गई है।
खंडवा पुलिस ने बताया कि भोपाल, देवास, इटारसी व मुंबई में आरोपी की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें रवाना की थी। पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि आरोपी भोपाल में अपने एक रिश्तेदार के यहां दिखा है। पुलिस टीम ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है।
फिरोज मंसूरी भी सुपारी किलर है, मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से दूर
भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी में छुपा फिरोज मंसूरी भी एक सुपारी किलर निकला। खंडवा में लगातार दो हत्याएं हो चुकी है। अब्दुल हफीज के बाद धनराज कनाड़े का मर्डर हो गया। पुलिस ने फिरोज मंसूरी को गिरफ्तार तो कर लिया परंतु अब तक मास्टरमाइंड का पता नहीं चल पाया है।