भोपाल में बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में कोरोना, कामकाज ठप / BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में कोरोनावायरस का गंभीर संक्रमण पाया गया है। कंपनी के 5 कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कॉल सेंटर का कामकाज ठप हो गया। 

मध्य प्रदेश बिजली कंपनी का कॉल सेंटर 48 घंटे के लिए बंद

कंपनी के इस कॉल सेंटर में 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें एक युवक और 4 युवतियां है। संक्रमित पाए जाने के बाद कॉल सेंटर को सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। ऑफिस को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है, जिसमें केवल एक तिहाई कर्मचारियों को ही रखा गया है। ऐसे में बिजली की समस्या को लेकर कॉल सेंटर पर कॉल रिसीव करने वालों की कम संख्या होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

प्रतिदिन करीब 1200 शिकायतें पहुंचती है

गोविंदपुरा स्थित बिजली कंपनी का यह केंद्रीय कॉल सेंटर है। यहां पर प्रतिदिन प्रदेश भर से करीब 1200 शिकायतें सामान्य तौर पर पहुंचती हैं। बारिश और आंधी तूफान के दौरान इनमें करीब 3 गुना की बढ़ोतरी हो जाती है। यह 3000 से लेकर 3500 तक पहुंच जाती है। कॉल सेंटर एक बार में सिर्फ 100 कॉल ही अटेंड कर सकते हैं। एक तिहाई स्टाफ होने के बाद यह संख्या और कम हो जाएगी। ऐसे में 2 दिन तक उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है।

बिजली कंपनी का कॉल सेंटर काम नहीं करे तो शिकायत कहां दर्ज कराएं

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविंदपुरा के इस कॉल सेंटर को सैनिटाइज किया गया है। इसके बाद इसे 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। पीआरओ मनोज द्विवेदी के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण कॉल सेंटर को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर कम क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है। इस कारण उपभोक्ताओं को शिकायत दर्ज करने में ज्यादा समय लग सकता है। उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कॉल सेंटर नंबर 1912 व्यस्त होने अथवा असुविधा होने पर वाट्सएप चैटबोट 0755-2551222 या यूपीएवाय (UPAY) एप का उपयोग कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

16 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
15 अगस्त 2020 सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं
आजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी
विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा
महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं
जबलपुर में अक्षय कुमार के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
ग्वालियर में टीआई राजपूत इनामी बदमाश की जगह निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर लाए
MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी
प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है
बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है
मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा
गुना के हाई स्कूल में ध्वजारोहण के दौरान हादसा, छात्र की मौत, अतिथि शिक्षक घायल
मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट
भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह
CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है
मध्य प्रदेश कोरोना: आज भी 1000 से ज्यादा संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा
मध्य प्रदेश में विधायक और सांसद सहकारी बैंकों के चेयरमैन बनाए जाएंगे
मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ?
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!