सीएम सर, कोषालय खुलवाकर वेतन भुगतान करवा दीजिए त्यौहार तो मना लेने दीजिए: कर्मचारी संघ

3 minute read
भोपाल। प्रदेश में छोटे कर्मचारियों को महिनों से वेतन नहीं मिला। शिक्षा विभाग ने अनमने मन से मजबूर होकर विभिन्न बजट शीर्ष में 30 जुलाई को आवंटन जारी किया। महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायिकाओं एवं कार्यकर्ताओं को विगत चार-पांच मास से वेतन नहीं मिला। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने कहा है कि लगता है मप्र में मंत्रीमंडल गठन के बाद भी हालात जस के तस बने है, जो चिंतनीय है। 

माननीय मंत्री जी की विभागों में नहीं सुनी जा रही है। शिक्षा विभाग में नवीन शिक्षक संवर्ग को वेतन भुगतान तीन माह होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बजट की उपलब्धता क्यों नहीं पहले उपलब्ध करवाई गई? वेतन के अभाव में सांप्रदायिक सौहार्द के पर्व ईदुज्जुहा एवं रक्षाबंधन पर्व का फीकापन शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है। नवीन शिक्षक के बजट आवंटन के बाद आहरण अधिकारियों एवं यहाँ कार्यरत स्टाफ ने दिन-रात एक कर दिनांक 30 जुलाई को मध्य रात्रि तक व 31 जुलाई को प्रातः सात बजे से काम निपटाने तक वेतन भुगतान की प्रारंभिक तैयारियां पूरी की है। 

इसमें दो घंटे सर्वर बंद व मंथर गति से बाधा डालता रहा, लेकिन जिला स्तर पर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। एक तारीख को ईदुज्जुहा दो को रविवार व तीन को रक्षाबंधन शासकीय अवकाश होने से सांप्रदायिक सौहार्द के दोनों त्योहारों पर ग्रहण लग गया। मुख्यमंत्री जी कितनी भी आत्मीयता से बहन भाणेज का रिश्ता कायम करे लेकिन शासन-प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली से इसमें खटास पैदा हुई है। 

"मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ"-"मुख्यमंत्री जी" विशेष निवेदन करता है कि सीधे हस्तक्षेप कर एक अगस्त कोषालय खुलवाकर प्रदेश में वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जावे। इसमें मुस्लिम धर्मावलम्बी कर्मचारियों को मुक्त रखा जा सकता है, इस दिन का संबंधित कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश के रूप में लेने का विकल्प दिया जा सकता है। अन्यथा "सावन सूखा न भादों हरा। कर्मचारी वेतन के अभाव में अधमरा।"

01 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है 
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर 
बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची 
लैपटॉप की चार्जर में यह काले चूहे जैसा उपकरण क्या होता है 
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में ईद और रक्षाबंधन के अवसर पर बारिश होगी
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
नई शिक्षा नीति: मध्यप्रदेश में कक्षा 6 से व्यवसायिक शिक्षा
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY
नकली स्टांप पेपर के उपकरण रखना अपराध है या नहीं, ध्यान से पढ़िए
भारत की शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों और B.Ed कोर्स में बड़े बदलाव

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });