भोपाल। मप्र में मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त तमाम संगठनों से जुड़े "मप्र अधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति" एवं "मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा" के संयुक्त प्रांतीय आव्हान पर वर्षो बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ लाम बंद हो गये है।
मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला शाखा नीमच के अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि विभिन्न संगठनों के तमाम अधिकारी कर्मचारी कोरोना के बहाने लगातार आर्थिक नुकसान वाले आदेशों को लेकर आगामी 24 अगस्त से कलम बंद आंदोलन का शंखनाद करते हुए "दिनांक 13 अगस्त" को मुख्यमंत्री/मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रकट करेंगे।
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नीमच पर सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर परिसर में बालाजी मंदिर प्रांगण पर "दोपहर 1:30 बजे" अधिकारी/कर्मचारी एकत्र होकर जिला प्रशासन के कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री/मुख्य सचिव के नाम "दोपहर दो बजे" श्रीमान जितेन्द्रसिंह राजे डीएम नीमच को ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रकट कर आगामी 24 अगस्त से "कलम बंद" आंदोलन का आगाज़ करेंगे।
नीमच जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील है कि ज्ञापन प्रदर्शन आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे सफल बनावें।