ग्वालियर। दाल बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए गुरुवार से ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए वन-वे घोषित कर दिया है। सुबह ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी दाल बाजार में पहुंचे और व्यापारियों के साथ चर्चा करने के बाद इंदरगंज थाने के पास जवानों को तैनात किया गया है जो दाल बाजार से आने वाले वाहनों को रोक रहे हैं और जाने वाले लोगों को निकलने देंगे।
दाल बाजार में लोडिंग ऑटो खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इसकी शिकायत दाल बाजार के व्यापारी व पूर्व पदाधिकारी महेन्द्र साहू व मनीष बांदिल ने पुलिस कप्तान अमित सांघी से वेबिनार के दौरान की थी। व्यापारियों की शिकायत के बाद पुलिस कप्तान ने दाल बाजार का निरीक्षण किया और ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया व सीएसपी मुनीश राजौरिया से दाल बाजार में लगने वाले जाम से निजात के लिए आदेशित किया था।
जिसके चलते गुरुवार को पुलिस अफसरों ने दाल बाजार को एकांकी मार्ग घोषित कर दिया है। अब दाल बाजार से इंदरगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे। नया बाजार से होकर दाल बाजार से होकर निकलना होगा।