प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों को IFMIS पोर्टल पर दर्ज न होने से परेशानी / MP EMPLOYEE NEWS

भोपाल। आदिम जाति कल्याण विभाग से शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों को IFMIS पोर्टल पर ज्वाईनिंग नहीं दर्शाने से वेतन के साथ मूलभूत अधिकारों का हनन हो रहा है। मप्र तृतीय वर्ग शास कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर आये उक्त शिक्षकों को तकनीकी खामी के चलते पोर्टल पर पूर्व विभाग में IFMIS में शामिल शिक्षकों को ज्वाईनिंग नहीं दर्शाने से समूह बीमा योजना जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। 

इसी प्रकार गज़ट नोटिफिकेशन में शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला प्राथमिक शिक्षक को पदोन्नति में मान्य नहीं किया गया है। जबकि जनजातीय कार्य विभाग में इसका प्रावधान किया गया है। "मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ" श्रीमती रश्मि अरूण शमी प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल एवं श्रीमती जय श्री कियावत आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल से मांग करता है कि प्रतिनियुक्ति पर आये शिक्षकों को पोर्टल पर IFMIS पूर्व विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुसार ज्वाईनिंग दर्शाने बाबत आवश्यक तकनीकी संशोधन करवाये जावे।

साथ ही सहायक अध्यापक (प्रयोगशाला) को शिक्षा विभाग में पूर्व  गज़ट नोटिफिकेशन में पदोन्नति हेतु मान्य किया था लेकिन  प्राथमिक शिक्षक(प्रयोगशाला) के गज़ट नोटिफिकेशन में पदोन्नति हेतु पात्र नहीं माना गया जबकि जनजातीय कार्य विभाग में इसका प्रावधान किया गया है। निवेदन है कि गज़ट नोटिफिकेशन में आवश्यक संशोधन शामिल करवाकर दोनों विभागों में समानता रखी जाए। 

21 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए
शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए
भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });